डिफेंस सेक्टर को हर युवा के लिए खोला: PM Modi
अग्निपथ विवाद पर जारी बवाल के बीच पीएम मोदी ने बिना इस योजना का नाम लिए युवाओं को एक बड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा,"उनकी सरकार ने पिछले 8 सालों में स्पेस और डिफेंस सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है."
गोली चलाने वाले 3 शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले 3 शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी गुजरात के मुंद्रा से हुई है. आरोपियों को 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज गिया गया है. इनके पास से एके 47 जैसी राइफल, पिस्टल और 9 हैंड ग्रेनेड भी रिकवर हुए हैं.
राहुल गांधी से चौथी बार ED की पूछताछ
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को ईडी ने चौथी बार पूछताछ के लिए बुलाया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राहुल से पूछताछ के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया.
अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 8वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए भारतीय सेना ने अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके बाद भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई 2022 से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें-Maharashtra: डॉक्टर के परिवार के 9 लोगों ने की खुदकुशी, घर में मिली सबकी लाश
विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार नहीं बनेंगे महात्मा गांधी के पोते
महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष से उम्मीद करूंगा कि वह किसी और नाम पर विचार करे, जो मुझसे कहीं बेहतर राष्ट्रपति साबित हो सकता हो.
नवाब मलिक और अनिल देशमुख को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और कैबिनेट मिनिस्टर नवाब मलिक को एमएलसी चुनाव में वोट डालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. दोनों ही नेता फिलहाल अलग-अलग मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं.
महाराष्ट्र: एक ही परिवार के 9 लोगों ने जहर पीकर कर ली खुदकुशी
महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 लोगों की घर में लाश मिली है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. आशंका है कि सभी लोगों ने जहर पीकर जान दी है.
Ola की पहली इलेक्ट्रिक कार का टीजर वीडियो जारी
इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार टीजर जारी कर दिया है. टीजर वीडियो के मुताबिक कार में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है. इसके फ्रंट से लेकर बैक तक LED लाइट लगाई गई है. इसकी कीमत को लेकर कंपनी के CEO ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख के अंदर होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सकें.
5वां T20 बारिश में धुल जाने के बाद टिकटों के पैसे होंगे वापस
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांचवां और अंतिम टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके बाद कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने फैसला किया है कि दर्शकों के 50 फीसदी रुपये वापस किए जाएंगे.
मिताली राज बन तापसी पन्नू ने लगाए चौके छक्के
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' (Shabaash Mithu) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म लेजेंड्री क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक है. ट्रेलर में तापसी जबरदस्त अंदाज में मिताली की किरदार से लोगों को रूबरू कराती नजर आ रही हैं.