1-राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन ED की पूछताछ, कई कांग्रेसी नेता हिरासत में
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) से नेशनल हेराल्ड केस में लगातार दूसरे दिन पूछताछ हो रही है. सोमवार को राहुल से करीब 8.30 घंटे तक पूछताछ हुई थी. सोमवार की तरह राहुल मंगलवार को भी पहले कांग्रेस दफ्तर पहुंचे. दिल्ली पुलिस ने ईडी का विरोध कर रहे कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया.
2- प्रयागराज हिंसा: जावेद पंप के बाद 37 आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर
प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के करेली और अटाला क्षेत्र में शुक्रवार को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड का मकान ध्वस्त करने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण अन्य 37 आरोपियों के पते तलाश रहा है. यदि नक्शे PDA से पास नहीं पाए जाएंगे तो उन मकानों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी.
3-रांची हिंसा: पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर किए जारी
रांची पुलिस (Ranchi Police) ने 10 जून को हुई हिंसा में आरोपी उपद्रवियों की गिरफ्तारी के उनकी तस्वीरें जारी की है. पुलिस ने लोगों ने उनकी पहचान , नाम और पता के बारे में सूचना उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. सीसीटीवी कैमरे और अन्य वीडियो फुटेज के आधार पर ये बैनर-पोस्टर तैयार किए गए है.
4-मोदी सरकार का ऐलान, 18 महीने में 10 लाख लोगों को नौकरी
मोदी सरकार अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां देगी. PMO के ट्विटर हैंडल ने जानकारी दी गई है कि मिशन मोड में ये भर्ती की जाए.
5-'अग्निपथ योजना' का एलान, 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे युवा
भारतीय सेना में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती वाली 'अग्निपथ' स्कीम का ऐलान मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. इन सैनिकों को अग्निवीर' पुकारा जाएगा. नौकरी से छोड़ते वक्त इन सैनिकों को सेवा निधि पैकेज मिलेगा.
ये भी पढ़ें-National Herald case: दिल्ली PCC चीफ अनिल चौधरी हिरासत में, पुलिस से कहा, मुझे गोली मारो...
6-दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1118 कोरोनो के नए केस, 3 की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ जा रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1118 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई. राजधानी में इस समय 3177 एक्टिव केस हैं.
7-सत्येंद्र जैन की जमानत पर 18 जून को फैसला
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyender Jain) की जमानत याचिका पर कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है. दिल्ली के मंत्री की जमानत याचिका पर कोर्ट 18 जून को फैसला सुनाएगी.
8-लालू इलाज कराने जा सकते हैं सिंगापुर, CBI कोर्ट से राहत
चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सीबीआई से बड़ी राहत मिली है. CBI की विशेष अदालत ने उनका पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया है. इसके बाद वो अपना इलाज कराने के लिए सिंगापुर जा सकते हैं.
9-शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
ग्लोबल बाजारों से मिले गिरावट के संकेत के बाद भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 153.13 अंक की गिरावट के साथ 52,693.57 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 42.30 अंक की गिरावट के साथ 15,732.10 पर बंद हुआ.
ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
10-IPL के Digital Rights पर Mukesh Ambani ने जमाया कब्जा
20,500 करोड़ रुपये की बोली के साथ वायकॉम 18 ने IPL के Digital Rights अपने नाम किए तो वहीं दूसरी ओर डिज़नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये में TV Rights पर कब्जा जमाया.