Evening News brief: Top 10 News:
1-प्रयागराज हिंसा का JNU कनेक्शन!, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज हिंसा (Prayagarj Violence) की साजिश की कड़ी जेएनयू से भी जुड़ रही है. उपद्रव के मास्टरमाइंड जावेद पंप की बेटी जेएनयू में पढ़ती है. यह बात सामने आने के बाद पुलिस इसे सीएए के विरोध से भी जोड़कर देख रही है. वो इस मामले की जांच कर रही है कि शुक्रवार को हुई हिंसा में जावेद की बेटी की क्या भूमिका है?
2-प्रयागराज हिंसा: मुख्य आरोपी जावेद के घर पर चला बुलडोजर
प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के मुख्य आरोपी जावेद पंप (Javed Pump) के घर पर रविवार को बुलडोजर चला. प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी (Prayagraj Development Authority) के 2 बुलडोजरों ने जावेद के घर को ध्वस्त किया.
3-सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी, गंगाराम अस्पताल में एडमिट
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को कोविड संबंधी परेशानी के बाद रविवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस बारे में जानकारी दी. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. गौरतलब है कि कि ईडी ने सोनिया को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.
4- सोनिया, राहुल को ईडी के समन के खिलाफ कांग्रेस का 'सत्याग्रह'
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ED के भेजे गए समन के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन करने का प्लान बनाया है. कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा कि जांच एजेंसी के 25 कार्यालयों के बाहर कांग्रेस नेता प्रदर्शन करेंगे.
5-Delhi Weather: दिल्ली में 16 जून से होगी बारिश!
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लोग भीषण गर्मी और हीटवेव से परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राजधानी में 16 जून को बारिश होने की संभावना है.
6-रांची हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, सहारनपुर से आए लोगों ने भड़काई हिंसा
पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा (Nupu Sharma) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुई हिंसा (Violence) मामले में अब नया खुलासा हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक, हिंसा से एक हफ्ता पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) से करीब एक दर्जन लोग रांची (Ranchi) आए थे.
7- हावड़ा जा रहे शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने रोका
बाजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी रविवार को हावड़ा में दौरा करने वाले थे. लेकन पुलिस ने उन्हें पूर्ब मेदिनीपुर जिले के तामलुक में रोक दिया. अधिकारी उन जगहों पर जाने वाले थे जहां बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
8- यूक्रेन का दावा- रूसी गोलाबारी ने बर्बाद हुआ गोदामों में रखा 300,000 टन अनाज
यूक्रेन (Ukraine) के उप कृषि मंत्री (Agriculture Minister) तारास वायसोस्की रूसी गोलोबारी को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि पिछले वीकेंड में रूसी गोलाबारी (Russian Shelling) में गोदोमों में रखा 300,000 टन तक अनाज (Grain ) नष्ट हो गया.
9-फुटबॉल मैच के दौरान भिड़े भारत-अफगानिस्तान के खिलाड़ी, हुई हाथापाई
भारत ने अफगानिस्तान को एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. हार से बौखलाए अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम से हाथापाई की.
ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
10-कैंसर पीड़ित महिमा चौधरी ने शेयर किया वीडियो, दिया ये मैसेज
ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझने वाली महिमा चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए महिमा ने अपने बाल्ड लुक के बारे में बताया. बता दें कि महिमा चौधरी अनुपम खेर की फिल्म द सिग्नेचर में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग चल रही है