Sri Lanka में आर्थिक संकट के बीच फिर मचा कोहराम
श्रीलंका में आर्थिक हालात से त्रस्त जनता ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया. खबर आई कि राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए हैं. हालात काबू में करने के लिए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई. श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के 16 सांसदों ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से तत्काल इस्तीफा देने की अपील की है.
बेडरूम में घुसे प्रदर्शनकारी, किचेन में मिटाई भूख, पूल में नहाए
कोलंबो में प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स हटाकर राष्ट्रपति आवास में घुसने में कामयाब रहे. राष्ट्रपति आवास के अंदर से आई तस्वीरों और वीडियो में देखा गया कि प्रदर्शनकारी अंदर चहलकदमी कर रहे हैं. कुछ प्रदर्शनकारी तो बेडरूम में भी नजर आए. कुछ किचेन में जो मिला उसे खाने लगे जबकि कईयों ने स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल किया. SJB पार्टी के सांसद रंजीथा सेनारत्ने (SJB MP Rajitha Senaratne) पर भीड़ ने हमला बोल दिया.
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता का निधन
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का शनिवार को निधन हो गया. साधना को फेफड़ों में इन्फेक्शन के बाद गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital, Gurugram) में भर्ती कराया गया था
राष्ट्रपति से मिले महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis) ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) से मुलाकात की. एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने संवाददाताओं से कहा- कार्यकाल पूरा करेंगे, अगला चुनाव भी जीतेंगे.
अमरनाथ 'प्रलय' में अब तक 16 की मौत, सेना रेस्क्यू में जुटी
दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने के हादसे में 16 लोगों के मौत की पुष्टि हो गई है. श्रद्धालुओं को बचाने के लिए आधुनिक उपकरणों और जवानों को तैनात किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए कि अमरनाथ यात्रियों के लिए टेंट जोखिम भरी जगहों पर क्यों लगाए गए.
शिंजो आबे के निधन पर राष्ट्रीय शोक, जापानी एंबेसी पहुंचे एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जापान के एंबेसी का दौरा किया. भारत में जापान के राजदूत सातोषी सुजुकी ने ट्वीट किया- हम अपने रिश्तों की विरासत को आगे बढ़ाते रहेंगे.
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के चेन्नई स्थिति आवास पर CBI का छापा
सीबीआई अधिकारियों ने चेन्नई में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के आवास पर छापा मारा है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम चाइनीज वीजा घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे हैं.
Adani ग्रुप भी होगा टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की दौड़ में शामिल
गौतम अडाणी का ग्रुप (Adani Group) भी टेलीकॉम स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में शामिल होने की प्लानिंग कर रहा है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में मिली है. अगर ऐसा हुआ, तो अडाणी ग्रुप का मुकाबला मुकेश अंबानी की Reliance Jio और सुनील भारती मित्तल की Airtel से होगा.
Akshay Kumar की अनटाइटल्ड फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अनटाइटल्ड फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ है. एक्टर नें पर्पल कलर की पगड़ी पहनी है. आंखों पर चश्मा और बढ़ी दाढ़ी के साथ खेतों के बीच में खड़े हुए अक्षय का सरदार वाला लुक शानदार लग रहा है. एक्टर का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रवींद्र जडेजा छोड़ सकते हैं चेन्नई सुपरकिंग्स, CSK से जुड़ी सभी पोस्ट हटाईं
रविंद्र जडेजा के CSK से अलग होने की सुगबुगाहट फिर तेज हो गई. जडेजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से CSK से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दी हैं. 33 साल इस जडेजा ने CSK कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को इस बार सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई भी नहीं दी.