पर्यटन नगरी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मनाली (Manali) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर अवैध संबंधों की वजह से हत्या का मामला सामने आया है. एक शख्स ने पत्नी के कथित बॉयफ्रेंड को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली. शख्स ने पत्नी को भी गोली मारी. वाकया शुक्रवार सुबह 4 बजे का है.
बताया जा रहा है कि 31 साल का ऋषभ ने जब सुबह 4 बजे होटल में एंट्री की तो रिसेप्शन पर मौजूद रजिस्टर की एंट्री देखकर उसका शक और भी गहरा गया. इसमें उस शख्स का भी नाम था जिसके साथ पत्नी के रिश्ते का शक उसे थे. इस होटल को उसकी पत्नी ने ही लीज पर लिया हुआ है जबकि ऋषभ ने भी यहीं पास में कैंपिंग साइट लीज पर ले रखी थी.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद वह सीधा होटल के दूसरे फ्लोर पर गया. यहां उसकी साली ठहरी थी, उसने उसका भी दरवाजा खटखटाया. ऋषभ ने दूसरे कमरों की भी चेकिंग की. उसकी साली अशनीत ने इस बीच बहन रवनीत को उसके पति के आने की जानकारी दे दी. ऋषभ के कई बार खटखटाने पर जब पत्नी ने कमरा खोला तो उसका शक यकीन में बदल जाता है. उसने बेडरूम में सन्नी सहरावत को देखा.
यहां दोनों में हाथपाई हुई और ऋषभ ने गन निकाल ली. गोली पहले पत्नी को मारी, फिर उसके बॉयफ्रेंड सन्नी सहरावत को और फिर खुद को. सन्नी और ऋषभ की मौत हो गई जबकि पत्नी अभी घायल है और उसका इलाज किया जा रहा है. हालांकि, पुलिस को मौके से दो गन मिली हैं. हो सकता है कि क्रॉस फायर भी हुए हों. ऋषभ की गोली पत्नी के बाजू में लगी. सन्नी हरियाणा का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Crisis: शिवसेना से बगावत के बाद अब एकनाथ शिंदे बनाएंगे नई पार्टी, जानिए क्या होगा नाम?