फेसबुक (Facebook) हमारे आपके लिए दोस्तों के साथ टच बनाए रखने और देश दुनिया की खबरें पाने का जरिए जरूर है. लेकिन यह लोगों को अपनों से मिलाने का काम भी बखूबी करता है. ऐसा ही के मामला इंडिया के केरल (Kerala) से सामने आया है. यहां फेसबुक ने 17 साल बाद एक बेटे को अपनी मां से मिलवा दिया.
तिरुवनंतपुरम जिले के नगरूर का रहने वाला है युवक
37 साल का ये युवक तिरुवनंतपुरम जिले के नगरूर का रहने वाला था. असल में, हुआ यूं कि वो 6 जुलाई को वो दिल्ली पहुंचा था. लंदन में भारतीय हाई कमीशन ने उसे इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी कर वापस भेजा था. सुप्रीम कोर्ट की वकील दीपा जोसेफ ने 10 जुलाई को उसे एयरपोर्ट पर देखा. वह वहां कैफेटेरिया के स्टाफ से झगड़ रहा था. वकील ने शख्स की पूरी जानकारी ली.
वकील ने फेसबुक पोस्ट की थी युवक की तस्वीर
फिर उसने अपने फेसबुक पेज पर उसकी फोटो पोस्ट की. जिसके बाद एक व्यक्ति ने एक पुलिस अधिकारी का कॉन्टेक्ट नंबर शेयर किया. जब उन्होंने अधिकारी से बात की तो पता चला कि युवक की मां पहले से ही पुलिस स्टेशन में आकर बैठी हैं. उन्होंने फेसबुक पोस्ट से अपने लड़के को पहचान लिया है. इस तरह 17 साल बाद एक बेटा अपनी मां से जा मिला.