Facebook Live Suicide: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur, Maharashtra) से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने एक लड़की और उसके परिजनों द्वारा ब्लैकमेल (blackmail) करने पर कथित तौर पर फेसबुक लाइव के दौरान सुसाइड (Suicide during Facebook Live) कर लिया. बता दें आत्महत्या से ठीक पहले युवक ने लड़की और उसके परिजनों पर आरोप लगाया कि वे युवक से 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे. मामले में पुलिस ने अभी तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी देखें : Delhi: करोल बाग इलाके के कपड़ा गोदाम में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
गौरतलब है कि नागपुर में रहने वाले मनीष उर्फ़ राज यादव का उनकी ही सोसायटी में रह रही एक लड़की संग अफेयर था. छह सितंबर को लड़की अचानक अपने घर से लापता हो गई जिसके बाद लड़की के परिजनों ने मनीष पर उसे भगाने का आरोप लगाया. इसके बाद लगातार वो मनीष को ब्लैकमेल करने लगे. इस मामले में मनीष इतना परेशान हो गया कि उसने फेसबुक लाइव पर सुसाइड को अंजाम दिया.