Ayodhya Mosque: राम मंदिर पर फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने अयोध्या (Ayodhya) में मस्जिद बनाने के लिए, जमीन मुहैया कराने की बात कही थी. कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद बनाई जा रही है. लेकिन यहां बनने वाली मस्जिद के नाम पर अब ठगी की दुकान चालू हो गई है. कुछ ठगों ने मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद ( Muhammad Bin Abdullah Mosque) की फोटो लगाकर, अपने बैंक अकाउंट में चंदा मांगना शुरू कर दिया है.
वक्त बोर्ड के अध्यक्ष को भी नहीं छोड़ा !
आलम ये है कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, लखनऊ के अध्यक्ष जफर फारूकी से भी मैसेज भेजकर चंदा मांगा गया है.
ठगी केस में दर्ज हुआ केस
मामला सामने आने के बाद इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट (IICF) के मुख्य ट्रस्टी जफर फारुकी ने लखनऊ में केस दर्ज करवाया है.
ठगी अकाउंट की मिली जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस मोबाइल नंबर से ऑनलाइन चंदा मांगा जा रहा है, वो अलखैर फाइनेंस के नाम से दर्ज है. ये भी बताया जा रहा है कि अब तक इसमें 1.36 लाख का चंदा जमा किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: JP Nadda हाजिर हों ! BJP चीफ को पुलिस का समन, आपत्तिजनक पोस्ट से जुड़ा है मामला