Fake Currency: देश में लगातार जाली नोटों का जखीरा मिल रहा है. इस कड़ी में अब नई तस्वीर गुजरात के सुरत से आई है. यहां दो अभियुक्तों के घर से 52 करोड़ रुपए और 12 करोड़ रुपए के जाली नोट बरामद किए गए हैं. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. सुरत के एसपी ग्रामीण एचएच जॉयसर बताया कि इन लोगों के पास से 227 करोड़ रुपये के जाली नोट पकड़े गए हैं, जिनमें से 67 करोड़ रुपये मूल्य के नोटबंदी के बाद अवैध घोषित किए गए 500 और 1000 रुपये के नोट हैं.
काले धन को जमा करने का झांसा दिया
एसपी जॉयसर ने साथ ही बताया कि इन आरोपियों ने लोगों के काले धन को सफेद में बदलने का झांसा देकर ये रुपये इकट्ठा किए. इन्होंने लोगों को मोटे कमीशन के बदले ट्रस्ट और कंपनी के जरिये उनके पुराने नोट बदलने तथा काले धन को जमा करने का झांसा दिया था. पूछताछ में पता चला कि मुंबई से विकास जैन और दीनानाथ यादव ने ये कंसाइनमेंट भेजा था.
एंबुलेंस से मिले 25 करोड़ 80 लाख रुपए के जाली नोट
गौरतलब है कि 29 सितंबर को सूचना के आधार पर पुलिस ने एक एंबुलेंस से 25 करोड़ 80 लाख रुपए के जाली नोट ज़ब्त किए गए थे और 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. तब बताया गया था कि 2000-2000 रुपये के ये नकली नोट फिल्मों में इस्तेमाल के लिए मुंबई ले जाए जा रहे थे. इन सभी नोटों पर रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया और फिल्म शूटिंग में इस्तेमाल के मकसद से इन्हें छापा गया था.