सूरत पुलिस (Surat Police) ने फर्जी नोटों (Fake Indian currency) को लेकर बड़ा भंडाफोड़ किया है. एक एंबुलेंस(Ambulence) से करीब 25 करोड़ रुपये के नकली नोट(Fake Note) मिले हैं. गौर करने वाली है कि ये सभी नकली नोट 2000 रुपये के हैं. एंबुलेंस के अंदर 6 बक्सों में ये नोट रखे गए थे. इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. सूरत रुलर पुलिस को सूचना मिली थी कि अहमदाबाद(Ahemdabad) से मुंबई (Mumbai) की ओर जाने वाली एक एंबुलेंस में नक़ली नोटों का बड़ा खेफ जा रही है. कामरेज थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही हाईवे पर जाल बिछाकर एंबुलेंस को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-UP News: चड़ीगढ़ के बाद अब कानपुर में 'MMS कांड', आरोपी गिरफ्तार
एंबुलेंस के अंदर का नजारा देखकर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस को यहां 6 बक्सों में 1290 दो हजार रुपये के बंडल मिले. इनकी कुल कीमत 25 करोड़ 80 लाख थी. पुलिस ने जब नजदीक से इन नोटों को देखा तो इन नोटों पर
भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के बजाय भारतीय रिवर्स बैंक ऑफ़ इंडिया लिखा था, इसके अलावा इन नोटों में केवल सिनेमा शूटिंग के लिए लिखा गया है. एंबुलेंस के ड्राइवर से इसे लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP News: गाजियाबाद की सोसायटी में दो पक्षों में खूब चले लाठी-डंडे, तमाशा देखती रही पुलिस