उत्तर प्रदेश (UP) के नोएडा (Noida) से एक शख्स को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है जिसने खुद को IPS ऑफिसर बताकर शादी की, दहेज (Dowry) में 40 लाख रुपये, 22 लाख रुपये की कार और 350 ग्राम सोना लिया और फरार हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा (Agra) के कालिंदी विहार (Kalindi Vihar) इलाके में संजय नाम के शख्स की शादी खुशबू से 15 मार्च 2021 को हुई थी.
शादी के समय संजय ने खुद को ट्रेनी IPS ऑफिसर बताया और फर्जी पहचान पत्र भी दिखाया. सोशल मीडिया पर भी संजय ने अपने आप को IPS ही लिखा हुआ था. शादी के बाद संजय खुशबू के परिवार वालों से नोएडा मे फ्लैट लेने के नाम पर पैसों की मांग कर रहा था और खुशबू से मारपीट करता था. इसके बाद वो खुशबू को छोड़कर फरार हो गया और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने लगा.