पंजाब (Punjab) के बठिंडा (Bhathinda) में दो युवकों से पंजाब पुलिस (Punjab Police) का भेष धरकर आए जालसाजों ने 42 लाख रुपये लूट लिए. ये दोनों युवक एक होटल में थे और यहीं पर इन फर्जी पुलिसकर्मियों ने दबिश दी. इन युवकों को फर्जी पुलिसवाले अपने साथ सीआईए थाने ले जाने की बात कह कर ले गए और वहीं पर इनसे रकम लूट ली.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 'अपनों' से हारी बीजेपी, पार्टी को मिला सबसे बड़ा झटका
नकली पुलिसवालों ने श्री गंगानगर मुक्तसर रोड पर इनके पास रखे 42 लाख रुपये छीन लिए और इनको वहीं छोड़कर फरार हो गए. ये मामला पंजाब पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने ही मीडिया को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि होटल में ठहरे युवक विदेश जाने के लिए किसी ट्रेवल एजेंट को पैसे देने बठिंडा आए थे और होटल में ठहरे थे.