हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) में नगर निगम की लापरवाही का मामला समाने आया है. यहां एक खुले मेनहोल (manhole) के कारण एक बच्चा (CHILD) उसमें गिर गया. दरअसल पूरा मामला फरीदाबाद के NIT-5 का है. यहां एक बच्चा मेनहोल के आसपास खेल रहा था, तभी अचानक वह उसके अंदर गिर गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा खेलते हुए मेनहोल में गिर जाता है. हालांकि शुक्र ये रहा कि एक बाइक सवार उस बच्चे के लिए फरिश्ता बनकर आया, बाइक सवार जब मेनहोल के पास से गुजरा तो उसने अंदर से आती हुई आवाज को सुनकर तुरंत बाइक रोककर मासूम को बचा लिया. घटना का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: योगी के राज में युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या, पूर्व विधायक के भाई समेत 4 पर FIR