पंजाब (Punjab) के फरीदकोट में गुरुद्वारा साहिब (Gurdwara Sahib) के अध्यक्ष पद को लेकर तलवारें चल गई. दो गुटों में खूब बवाल हुआ. हाथापाई हुई, थप्पड़ चले, तलवारें चलीं और ये सब पवित्र गुरुद्वारा साहिब के अंदर (Fighting inside Gurdwara Sahib ) हुआ. दोनों गुटों में टकराव के समय मर्यादा को भी ताक पर रख दिया गया. श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) की हजूरी में एक दूसरी की पगड़ी तक उछाली गई. इस मारपीट का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दर्जनों लोग आपसे में मारपीट कर रहे हैं. वीडियो में कई लोगों के हाथों में नंगी तलवार भी देखी जा सकती है.
ABP C-Voter: कौन बनेगा विपक्ष का पीएम उम्मीदवार? राहुल, ममता, नीतीश और केजरीवाल में No1 कौन?
9 लोगों पर मुकदमा
ये पूरा मामला फरीदकोट (Faridkot Clash) की जर्मन कॉलोनी का है. जहां शनिवार को गुरुद्वारा साहिब के अंदर अध्यक्ष चुनाव के लिए एक बैठक बुलाई की गई थी. बैठक में बातचीत के दौरान वर्तमान कमेटी के सदस्यों और पूर्व कमेटी के सदस्य के बीच विवाद हो गया और हाथापाई शुरू हो गई. आरोप है कि एक-दूसरे पर तलवार से भी हमला किया गया. इस मारपीट में दो लोग घायल हो गए. आरोप है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे रखे धार्मिक शस्त्रों का भी हमले में इस्तेमाल किया गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों पर केस दर्ज किया है. वहीं सिख जत्थेबंदियों ने इस घटना की निंदा की है.
Dehli News: अमानतुल्लाह खान को 4 दिन की कस्टडी, साथी ने कबूला, आप विधायक ने ही रखे हथियार और कैश