'हर-हर शंभु' (Har Har Shambhu) गाने वाली फरमानी नाज (Farmani Naaz) की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. फरमानी ने 'हर-हर शंभु' को अपना ऑरिजनल गाना (Original Song) बताया है. लेकिन अब इसको लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. गाने के असली राइटर जीतू शर्मा (Jeetu Sharma) ने फरमानी के खिलाफ कॉपीराइट (Copyright) को लेकर कानूनी कार्रवाई (Legal Action) करने की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें: Asia cup 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोट के चलते Bumrah बाहर, Kohli और Kl Rahul की टीम में वापसी
फरमानी नाज पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए जीतू शर्मा ने कहा कि मुझे उनके गाना गाने से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन वह इस गाने को अपना ऑरिजनल वर्जन बता रही हैं. जो गलत है. अगर वह मुझे क्रेडिट देती तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होती. जीतू ने कहा कि फरमानी ने कॉपीराइट का नियम तोड़ा है. ऐसे में अगर वो माफी नहीं मांगेंगी तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा.
इसे भी पढ़ें: Bank Holidays August 2022: अगले 2 हफ्तों में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी डिटेल
जीतू के मुताबिक 'हर-हर शंभू' गाने के अब तक 310 वर्जन आ चुके हैं. इस गाने को लेकर मैंने काफी मेहनत की है. इस गाने की रिकॉर्डिंग के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे. तो मैंने अपनी लोडर गाड़ी सिर्फ 60 हजार में बेच दी थी. यह मेरा आखिरी चांस था. अगर यह सफल नहीं होता तो फिर मैं यूट्यूब छोड़ देता. काफी मेहनत के बाद ये गाना तैयार हुआ है. मगर जब कोई कहता है यह गाना फरमानी नाज का है तो तकलीफ होती है. हालांकि जीतू ने फरमानी को मिल रही उलेमाओं की धमकी को भी गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता है. इस मामले में मैं उनके साथ हूं.