उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक किसान की खुदकुशी का मामला सामने आया है. किसान ने मौत से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक नोट लिखा जिसमें आरोप लगाया कि उसकी जमीन को गलत तरीके से बीजेपी नेता द्वारा हड़प लिया गया है. खुदकुशी करने वाले किसान बाबू सिंह यादव ने कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि बीजेपी नेता ने 6 करोड़ का चेक देकर जमीन को अपने नाम करवा लिया लेकिन बाद में किसान को कहा गया कि जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई इसलिए दोबारा करानी पड़ेगी और चेक भी तभी मिलेगा. बताया गया कि जमीन आरोपी के नाम हो चुकी थी और किसान को पैसा नहीं दिया गया. सुसाइड नोट के आखिर में लिखा कि अगर हो सके तो मेरे बच्चों को न्याय मिले.
इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है जिसकी जानकारी कानपुर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए दी. बताया गया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर चकेरी थाना में 6 आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 306, 506, 420 और 120B के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत, कई घायल