Kisan Andolan 2.0: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने को लेकर बॉर्डर पर अड़े किसानों को लगातार पुलिस खदेड़ने का काम कर रही है. इन सब के बीच किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हालात बेकाबू होते दिखे. जिसमें कई किसान घायल हो गए. इन घायल किसानों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फोन पर बातचीत की.
ये भी पढ़ें: Farmers News: महंगा हुआ लहसुन तो खिले किसानों के चेहरे, CCTV से हो रही खेतों की निगरानी
ये किसान बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प में मंगलवार को घायल हो गए थे. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो किसानों को एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाएगी. राहुल गांधी ने कहा था, "किसान भाइयों के लिए ऐतिहासिक दिन है. कांग्रेस ने हर किसान को स्वामीनाथन कमीशन के मुताबिक हर फसल पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है."