संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisaan Morcha) के बैनर तले कई किसान संगठन सरकार के वादा खिलाफी को लेकर महापंचायत के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पहुंच चुके हैं. भारी संख्या में किसानों के दिल्ली पहुंचने से कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई है. वहीं पुलिस ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर गाजीपुर में प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस उन्हें बस में ले लेकर जा रही है. उधर SKM ने कहा है कि सरकार ने अगर महापंचायत में खलल डालने की कोशिश की, तो इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगी.
इसे भी पढ़ें: Keshav Prasad Maurya: केशव प्रसाद मौर्य छोड़ सकते हैं डिप्टी सीएम का पद, मिल सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी
किसानों के प्रदर्शन के देखते हुए पुलिस ने सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. राजधानी में प्रवेश कर रहे सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है. साथ ही पुलिसकर्मियों को 'सतर्क' रहने को कहा गया है. इस संबंध में टिकरी बॉर्डर, प्रमुख मार्गों, रेल की पटरियों और मेट्रो स्टेशनों पर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान की बढ़ी मुसीबत, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला
किसानों के इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात बाधित हो सकता है. इसको लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) भी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने बकायदा टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ रोड, अशोका रोड, कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल, बाबा खड़ग सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग से यात्रा करने से बचने को कहा है.