उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad Killing) में एक भाई को अपनी बहन का प्रेम प्रसंग (love affairs) पसंद नहीं आया, तो उसने प्रेमी और बहन दोनों की हत्या कर दी. ये पूरा मामला कमालगंज का है. जहां एक युवक ने रात में अपनी बहन और उसके प्रेमी को पहले खूब पीटा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो चाकू से गला रेतकर दोनों की हत्या (Honor Killing in Farrukhabad) कर दी. पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब आरोपी सुबह खून से सना चाकू लेकर खुद ही थाने पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिए हैं.
Tanzania Plane Crash: अफ्रीकी देश तंजानिया में बड़ा प्लेन हादसा, लैंडिंग के दौरान झील में गिरा विमान
पड़ोसी से था अफेयर
दरअसल 16 साल की नाबालिग शिवानी का अफेयर उसके पड़ोसी 25 साल के रामकरन जाटव के साथ चल रहा था. शनिवार रात करीब 10 बजे से शिवानी घर से गायब थी. परिजनों ने शिवानी की खोजबीन शुरू की. शिवानी के भाई नीटू जाटव ने देर रात करीब 2 बजे शिवानी को उसके प्रेमी रामकरन के साथ खोज निकाला. जिसके बाद आरोपी ने पहले दोनों की खूब पिटाई की, उसके बाद जब दोनों बेहोश हो गए तो गला रेतकर हत्या कर दी और रविवार सुबह खून से सना चाकू लेकर थाने पहुंच गया.
Viral video : मां की गोद से बच्चे को लेकर भागा बदमाश, CCTV में कैद हुआ पूरा मामला