Ahmedabad accident: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में इस्कॉन पुल पर आधी रात के बाद हुई घटना में 20 साल का कार ड्राइवर तथ्य पटेल (car driver Tathya patel) को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पटेल दुर्घटना में घायल हो गया था. दरअसल दुर्घटनास्थल पर खड़े लोगों ने तथ्य पटेल की पिटाई कर दी थी. खबर है कि आरोपी के पिता प्रग्नेश पटेल (Pragnesh Patel) ने वहां मौजूद लोगों को धमकाया था, इसलिए उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी तथ्य पटेल एक कॉलेज का छात्र है. उसके पिता अहमदाबाद शहर के जाने माने बिल्डर हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ आरोपी लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार में जा रहा था.
यह भी पढ़ें: Manipur Viral Video: मणिपुर हैवानियत के 4 गुनहगार गिरफ्तार, महिलाओं के साथ क्रूरता का वीडियो हुआ था वायरल
अहमदाबाद के सैटेलाइट इलाके में सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के इस्कॉन पुल पर दो वाहनों के बीच टक्कर होने के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी थी, तभी बुधवार देर रात करीब एक बजे तेज गति से आ रही एक लग्जरी कार भीड़ में घुस गई, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. इस एक्सीडेंट में एक पुलिस कांस्टेबल और होमगार्ड के एक जवान की भी जान चली गई थी.