पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेहला में शुक्रवार को मिट्टी से लदे एक बेकाबू ट्रक ने सात साल के मासूम और उसके पिता को रौंद दिया. बताया गया कि पिता अपने बेटे को एग्जाम दिलवाने जा रहे थे कि तभी ये हादसा हो गया.
इस हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी और मोटरसाइकिल में आग लगा दी. सरकार बस में भी तोड़फोड़ की गई. सड़क को जाम कर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालातों को बिगड़ते देख पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया. रिपोर्ट्स के पुलिस पर पथराव भी किया गया.
Nuh Violence: मजदूरों के पलायन के बीच नूंह के SP का तबादला, जानिए किसे मिली कमान