Rajasthan Gangrape: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) से बेहद की दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां के कोटडी थाना क्षेत्र में एक 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप (Gangrape) के बाद उसे भट्टी में जला देने का मामला सामने आया था. जिसके बाद उसका दुखी पिता बेटी की जलती चिता (funeral pyre) में कूद गया.
जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान बच्ची के अधजले शव के अवशेषों को फिर से जलता देखकर पिता का धैर्य जवाब दे गया. दुखी पिता ने धधकती चिता में कूद कर जान देने की कोशिश की. हालांकि उन्हें पास खड़े रिश्तेदारों ने बचा लिया. इस दौरान कुछ अन्य लोग भी चिता की अग्नि की चपेट में आ गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कोटड़ी चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Nuh Violence: नूंह-मेवात के बुलडोजर एक्शन पर HC ने लगाई रोक, लिया स्वत: संज्ञान
वहीं, राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ ने बताया कि बच्ची के पिता की हालात खतरे से बाहर है. उनके सभी मेडिकल रिपोर्ट नार्मल हैं.
गौरतलब है कि 2 अगस्त को भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में स्थित नरसिंहपुरा गांव में एक 14 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें भट्टी में जला दिए थे. घटना के बाद परिजन बचे हुए अंगों को लेकर अंतिम संस्कार (Funeral) कर रहे थे.
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने रविवार को बताया था कि इस मामले में अब तक एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है.