Ragging in Dibrugarh University : रैगिंग को लेकर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में तमाम तरह के दिशानिर्देश जारी किये जातें हैं लेकिन रैगिंग की घटनाएं है कि कम होने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय का है. यहां एक छात्र, अपने सेनियर्स की रैगिंग से इतना परेशान हो गया कि उसने यूनिवर्सिटी हॉस्टल से कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की. इसके बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 120बी/341/395/307/143 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल हथियार बरामद, श्रद्धा की अंगूठी भी मिली
बता दें कि घायल छात्र की पहचान आनंद शर्मा के रूप में हुई है. अब इस मामले में पीड़ित छात्र के परिजनों और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की कड़ी नाराजगी जाहिर करने के बाद जांच की प्रक्रिया तेज हो गई है.
पुलिस ने अभी तक 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है वहीं यूनिवर्सिटी प्रसाशन ने 21 छात्रों को यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया है. इस मामले मेंपीड़ित छात्र को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किए जाने की बात भी सामने आई है.
योगी सरकार ने शिवपाल की सुरक्षा घटाई, अखिलेश से नजदीकी बनी वजह