राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में 4 बदमाशों ने एक व्यापारी से करीब दो करोड़ रुपये का सोना लूट लिया. हैरान करने वाली बात यह है कि जब लुटेरों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया तब उनमें से एक पुलिस की वर्दी में था.
पीड़ित ने बताया सुबह साढ़े 4 से 5 बजे के बीच वो डायमंड गोल्ड ज्वेलरी से भरा बैग ले कर जा रहा था. 50 मीटर की दूरी पर उसकी गाड़ी खड़ी थी. सामने से एक पुलिस की वर्दी में आदमी आया और एक सादे कपड़े में, उन्होंने कहा कि बैग में क्या है और पीड़ित ने बोला की सामान है.
इसके बाद उनमें से एक व्यक्ति ने बैग चेक करवाने को बोला और पीड़ित ने मना कर दिया. इस दौरान पीछे से एक व्यक्ति आया और उसने पीड़ित की आंखों लाल मिर्ची का पाउडर डाल दिया और फिर व्यापारी का बैग लेकर रफुचक्कर हो गया.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.जानकारी के मुताबिक, ये ज्वेलरी मुंबई, अहमदाबाद और सूरत से लाई गई थी, जिसे अब चंडीगढ़ और लुधियाना भेजना था.