Allahabad University Protest : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि (Allahabad University Fee Hike) के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन (protest) जारी है. छात्र पिछले 20 दिनों से यहां पर लगातार विरोध प्रदर्शन (Student Protest) कर रहे हैं. विश्विद्यालय परिसर में एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात (police force deployed) की गई है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों के साथ भारी बल प्रयोग भी किया है. पुलिस को वाटर कैनन (water cannon) का इस्तेमाल करना पड़ा. सोमवार को एक छात्र ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश भी की थी. कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत (custody) में भी लिया था.
अब आंदोलन कर रहे कई छात्रों के आरोप हैं कि पुलिस (police) उनके घर वालों को परेशान कर रही है. परिजनों पर पर दबाव बनाया जा रहा है कि उसे आंदोलन से वापस बुलाया जाए, वरना सभी को जेल (jail) भेज देंगे. दरअसल विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिली. कई छात्रों की हालत तक बिगड़ गई. पुलिस का कहना है कि छात्र विश्वविद्यालय का माहौल खराब कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP News: शौचालय में कबड्डी खिलाड़ियों को परोसा गया भोजन, Video वायरल होने पर खेल अधिकारी सस्पेंड
- छात्रों की फीस में 400 फीसदी की बढ़ोत्तरी
- यूनिवर्सिटी अपने फैसले पर कायम, छात्रों का विरोध तेज
- फीस में चार गुना की बढ़ोत्तरी जायज नहीं: छात्र
- 'चार गुना फीस बढ़ोत्तरी का फैसला मंजूर नहीं'
- 'यूनिवर्सिटी अपने गैर जरूरी खर्चों में कटौती करे'
- 100 साल बाद की गई ट्यूशन फीस में बढ़ोत्तरी
- 36 हजार छात्रों पर बढ़ी फीस का कोई असर नहीं
- दूसरी यूनिवर्सिटीज की तुलना में यहां फीस सबसे कम
यह भी पढ़ें: Mohali MMS Leak: आरोपी लड़की के मोबाइल से 12 और वीडियो बरामद, छात्रा को कौन कर रहा था ब्लैकमेल?
- UP कोर्स- 975 रूपये की जगह सालाना 3901 रूपये
- प्रैक्टिकल फीस- 145 से बढ़ाकर 250 रुपये
- Msc की फीस 1861 से बढ़कर 5401
- M.com की फीस 1561 से बढ़कर 4901
- LLB की सालाना फीस 1275 से 4651
- Phd की सालाना फीस 501 से बढ़ाकर 15300 रुपये