Cheetah Found Dead At Kuno: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में एक और चीते (Cheetah) की मौत हो गई है. गौर करने वाली बात ये है कि मार्च के बाद से चीतों की मौत का यह 9वां मामला है, जिसमें 6 व्यस्क और 3 शावकों की मौत शामिल है. मध्य प्रदेश वन विभाग ने बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है.
वन विभाग की तरफ से दिए गए बयान में बताया गया है कि- आज सुबह मादा चीतों में से एक धात्री (तिब्लिसी) (Female Cheetah Dhatri) मृत पाई गई. मौत का कारण पता करने के लिए पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Nuh violence: नूंह हिंसा सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट...दिल्ली, हरियाणा और UP को जारी किया नोटिस
बता दें कि मौजूदा वक्त में कूनो नेशनल पार्क में 14 चीते हैं, जिनमें से 7 नर, 6 मादा और एक मादा शावक को कुनो में बाड़े में रखा गया है और एक मादा बाहर है. एक दल द्वारा उसकी गहन निगरानी की जा रही है. उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बाड़े में वापस लाने के प्रयास जारी हैं.
कूनो नेशनल पार्क में चीता पुनरोत्थान के लिए साउथ अफ्रीका और नामीबिया से 20 चीते लाए गए थे, लेकिन अलग-अलग वजहों से अभी तक 6 वयस्क और 3 शावकों की मौत हो चुकी है.
वहीं, इससे पहले, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा था कि चीते कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे। उन्होंने कहा था कि हम अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों समेत विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमारी टीम वहां का दौरा करेगी। चीतों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा और वे कूनो में ही रहेंगे.