पटना (Patna) के शास्त्री नगर इलाके में गुरुवार को भीषण आग (Fire)लग गई. घटना में एलएनजेपी (Fire) अस्पताल के पास कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई है. बताया जा रहा है कि एक झोपड़ी(cottage) में आग लगी. इसके बाद गैस सिलेंडर (gas cylinder) में ब्लास्ट हो गया. एक के बाद एक करके करीब 12 ब्लास्ट हुए. इनकी चपेट में आने से कई झोपड़ियां आ गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम ने भारी मशक्कत के बाद शाम 4 बजे आग पर काबू पाया.
ये भी देखे:मर्जी के खिलाफ कटवा दिए बाल तो.. 16 वीं मंजिल से कूदा 13 साल का लड़का
100 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर हुई खाक
बताया जा रहा है कि आग(FIRE) की चपेट में आने से लगभग 100 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गई.आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.