दिल्ली के भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में गुरुवार रात को भीषण आग लग गई. घटना के बाद दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल की गाड़ियां रात भर आग पर काबू पाने की कोशिशें करती रहीं. खबर है कि आग पर अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि भीषण आग में कई दुकानें और उनमें रखे सामान जलकर खाक हो गए. हालांकि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ये भी देखे:CM केजरीवाल को लेकर मनोज तिवारी का भड़काऊ बयान, बोले- कोई भी तोड़ सकता है पैर
चारों तरफ मची रही अफरा -तफरी
घटना के बाद से मौके पर अफरा- तफरी मची रही. चारों तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा था. जानकारी के मुताबिक इलाके की गलियां संकरी होने की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच करने में जुटी है. ये पूरा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक के सामान का है. अब तक कितने का सामान जमकर खाक हो गया, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि दिल्ली में अक्सर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं, जिसकी वजह से फायर सेफ्टी को लेकर सवाल उठने लगते हैं.
ये भी पढ़े:'गद्दार हैं पायलट...', पूर्व डिप्टी CM बोले- गहलोत साहब कीचड़ उछालने से फायदा नहीं