तेलंगाना के मंचेरियल जिले (Mancherial District)में शुक्रवार रात एक घर में आग लगने से परिवार के 6 लोग जिंदा जल कर मौत के मुंह में समा गए. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल परिवार अपने घर में रात को सोया था, तभी अचानक घर में आग लग गई. गहरी नींद में होने की वजह से घरवालों को कुछ पता नहीं चला और जब आंख खुली तो चीख-पुकार की आवाज आ रही थी.
ये भी देखे: सत्येंद्र-सुकेश का लेन-देन कनेक्शन, जांच एजेंसियों के सामने आया सारा 'सच'
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना की तस्वीर जारी की है, जिसमें आग(fire) के खौफनाक मंजर को देखा जा सकता है. यह आग इतनी भीषण थी कि घर मलबे में तब्दील हो गया है. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem)के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े:पाक मंत्री के खिलाफ BJP का विरोध प्रदर्शन, जम्मू में फूंका पुतला