हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) के PGIMS में बुधवार को मारपीट का मामला सामने आया है. यहां नर्सिंग भर्ती (Nursing officer Recruitment) के लिए दस्तावेजों की जांच के दौरान हंगामा हो गया. हंगामा इतना बढ़ा की हाथापाई नौबत आ गई. इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले. काफी समय तक हंगामा चलता रहा इस बीच सुरक्षाकर्मी बचाव करने उतरे लेकिन इसका कोई खास असर नजर नहीं आया.
ये भी पढ़ें: UP Political News: योगी सरकार के मंत्री का बड़ा ऐलान, बोले- नवविवाहित जोड़ों को रोजगार देगी सरकार
चंडीगढ़ कार्यालय से आए अधिकारी के साथ मारपीट
बता दें कि नर्सिंग भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के दौरान आवेदकों की शिकायत पर नवीन जयहिंद भी पीजीआई में पहुंचे थे. इस दौरान यह हंगामा हो गया. मामला बढ़ता देख मौके पर गए युवक भी हाथापाई पर उतर आए और चंडीगढ़ कार्यालय से आए अधिकारी के साथ मारपीट की. मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए चल रही काउंसलिंग में बुधवार दोपहर मारपीट करने के आरोपी नवीन जयहिंद को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Shraddha Walkar murder case: श्रद्धा की ही थीं जंगल से मिली हड्डियां, पिता के DNA से हुआ मिलान