उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) से दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां दो पक्षों में जमकर लाठियां चली हैं. पूरा मामला अजगैन थाना क्षेत्र के पाली गांव का है. जहां घर के बाहर रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पहले तो दोनों पक्षों में कहासुनी होती रही, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठियां चलने लगी. इस मारपीट के दौरान तीन युवकों ने मिलकर एक युवक को लाठियों से पीट दिया और महज 27 सेकेंड में 15 लाठियां बरसा दी. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: ट्रेन से उतरते वक्त फिसल गया लड़की का पैर, दर्द से कराहती लड़की का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक पर बैठने की कोशिश कर रहा है. तभी कुछ लोगों ने उस पर लाठियों की बरसात कर दी. ये पूरा मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है. खबर है कि पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांति भंग करने की कार्रवाई की गई है.