मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में छतरपुर जिले (Chhatarpur District) के बागेश्वर धाम की चर्चा बहुत हो रही है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के भाई ने 11 फरवरी को एक दलित परिवार से न सिर्फ मारपीट की थी, बल्कि बंदूक लहराते हुए उन्हें धमकाया भी था. इस मामले में अब धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर मामला दर्ज हो गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद इसकी चौतरफा आलोचना हुई थी.
बताया जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग (Shaligram Garg) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. शालिग्राम पर आरोप है कि उन्होंने शादी कार्यक्रम में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ जिन धाराओं में मामले दर्ज किए हैं, उनमें धारा 294, 323, 506, 427 के साथ ST एक्ट भी शामिल है.
बता दें कि 11 फरवरी की देर रात का गढ़ा गांव के बमीठा थानाअंतर्गत पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ गर्ग उर्फ शालिग्राम ने दलित परिवार संग मारपीट की थी. इसी दिन बारात लवकुश नगर के अटकोहां से गढ़ा गांव बागेश्वर धाम गई थी. यहीं पर रात 12 बजे यह विवाद हुआ. आरोप है कि दलित परिवार की दुल्हन के मामा, भाई संग मारपीट की गई.
ये भी देखें- Bageshwar Dham: फिर विवादों में बागेश्वर धाम, अब धीरेन्द्र शास्त्री के भाई पर लगा संगीन आरोप