सीएम आवास पर कथित बदसलूकी के मामले में AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने आखिरकार लिखित शिकायत दे दी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के राइट हैंड मने जाने वाले विभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के टीम वहां करीब 4 घंटे रही. इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया है.
स्वाति ने कहा मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal से पंगा केजरीवाल के 'राइट हैंड' Vibhav Kumar को पड़ा महंगा ! BJP हमलावर, जानें पूरा खेला