यूपी के नोएडा से सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में भयानक आग लगने की खबर है. इस भीषण आग में दो लोगों की जलकर मौत गई है. फिलहाल पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया है. आग की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पर पहुंच गई है और उसने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर में शाम करीब 5.30 बजे अचानक आग लगी. इस आग की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है.