गुजरात के खेड़ा जिले के गोबलेज गांव में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद है.. फिलहाल 8 फायर टेंडर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं आग इतनी भयानक है कि चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया है. सुबह 9 बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.
ये भी देखे:शादी में जयमाला के दौरान गिरा छज्जा, मातम में बदल गईं खुशियां
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है.