हैदराबाद (Hydrabad) के राजेंद्रनगर के शास्त्रीपुरम इलाके के एक प्लास्टिक गोदाम ( PLASTIC GODOWN) में भीषण आग (fire) लग गई है. आग की लपटें दूर-दूर से दिख रही है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.
Punjab Politics: 'लॉरेंस बिश्नोई चला रहा पंजाब की सरकार', अकाली दल ने साधा भगवंत मान सरकार पर हमला
बताया जा रहा है कि दो डीसीएम वाहन आग की लपटों में घिर गए थे, जिससे काफी धुआं और आग की लपटें निकल रही थी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त गोदाम में कोई मौजूद नहीं था. लोगों को आग वाली जगह से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है.