Fire in Chandni Chowk: दिल्ली (delhi) में रविवार देर रात करीब 10:40 बजे चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन (Chandni Chowk metro station) के पास 4 मंजिला इमारत (building) में आग लग गयी. आग बुझाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियों को काम पर लगाया गया . आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गये.
Mohali Swing Accident:मोहाली के दशहरा ग्राउंड में हुआ बड़ा हादसा, 50 फीट से नीचे गिरा झूला
दमकल विभाग के अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि हम बाहर से कूलिंग ऑपरेशन कर रहे थे, क्योंकि इमारत जोखिम भरी हो चुकी थी और इसका एक हिस्सा टूट कर गिर गया था साथ ही संकरी गलियां होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को लाने- ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आग बुझाने में दिल्ली मेट्रो ने मदद की है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार आग लगने की घटना सामने आई है. रविवार सुबह दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आग लग गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 23 गाड़ियां पहुंची थीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. आपको बता दें कि राजौरी गार्डन इलाके में एचडीएफसी बैंक के पास विशाल एंक्लेव में एक टेंट हाउस में आग लग गई थी.