दिल्ली में पीरागढ़ी के उद्योग नगर में गुरुवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. ये आग जूता चप्पल बनाने की फैक्ट्री में लगी जिसे बुझाने के लिए 170 से ज्यादा फायरकर्मी जुटे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फायर बिग्रेड की 35 से ज्यादा टीमों को आग पर काबू पाने के लिए तैनात किया गया है जिससे आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को सुबह 4:00 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद अलग-अलग फायर स्टेशनों से फायर बिग्रेड और दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया. अधिकारियों के मुताबिक चार घंटे के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका.
हालांकि, गनीमत ये रही कि इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है लेकिन भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. चश्मदीदों ने कहा कि आग लगने के बाद चारों ओर लपटें दिखाई दीं और धुएं का गुबार नजर आया.
Delhi air pollution: दिल्ली में सांसों पर पहरा! कई इलाकों में AQI 200 पार, बेहद खतरनाक हैं ये 6 दिन