Delhi fire: दिल्ली में सुल्तानपुरी रोड के पास की (Sultanpuri Road in Delhi) झुग्गियों में गुरुवार देर रात भीषण आग (slums) लग गई. हालांकि आग से फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं इसके अलावा दमकल विभाग रोबोट का भी सहारा ले रहा है, इसके अलावा आग बुझाने के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल भी किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के मंडल अग्निशमन अधिकारी ए.के. जायसवाल ने बताया कि 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. स्थिति नियंत्रण में है. आग बुझाने के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं है.