नए साल के पहले दिन दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई है.आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने करीब 13 लोगों का सुरक्षित बाहर निकाला है.आग की सूचना दमकल विभाग को सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर मिली. दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में 25 नवंबर को इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भीषण आग लगी थी. इस आग पर काबू पाने में 5 दिन लग गए थे. इसके लिए दमकल की करीब 150 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था.