राजस्थान में ब्यावर नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात 12 बजे भीषण हादसा हुआ. हादसे में तीन वाहनों के टकराने के बाद भीषण आग लग गई. 3 वाहनों में से एक तेल से भरा टैंकर था. इस आग में 3 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए. जानकारी के मुताबिक, टक्कर होते ही तेज धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. धमाकों के साथ उठती आग की लपटों को देखकर लोगों में दहशत फैल गई.
आग ने हाईवे के किनारे लगी करीब आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. कई मकानों की दीवारें गिर गई और कई घरों में दरारें आ गईं. कई मकानों में आग लगने से सब तबाह हो गया. दोपहिया वाहन धूं-धूं कर जल गए. कई घंटों तक लगातार प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया.