दिल्ली के मुंडका में हुए अग्निकांड (Delhi Fire Tragedy) से दर्जनों घरों में मातम पसरा, लेकिन पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में बड़ी त्रासदी होते-होते टल गई. अमृतसर के गुरू नानक देव अस्पताल (Guru Nanak Dev Hospital Amritser) के ट्रांसफार्मर में धमाका होने के बाद आग लग गई. ये ट्रांसफॉमर एक्स-रे यूनिट और OPD के पीछे रखा था. हादसे के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई. आग इतना भयानक थी कि इसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं.
हादसे के वक्त अस्पताल में 600 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा था. अस्पताल प्रबंधन और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों (Fire brigade) ने भारी मशक्कत के बाद मरीजों को वहां से सुरक्षित निकाला. इस दौरान ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर मरीजों की सर्जरी (Surgery in Operation Theater) भी कर रहे थे. सभी मरीजों को बाहर निकालकर सड़क पर लाया गया. अस्पताल में फंसे कुछ मरीजों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियां भी तोड़नी पड़ी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सीएम ने जताया दुख
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दमकलकर्मी हाई अलर्ट पर हैं. भगवान की कृपा से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.