स्टडी हब कहे जाने वाले दिल्ली के मुखर्जी नगर से गुरुवार दोपहर जो तस्वीरें सामने आईं वो खौफनाक होने के साथ ही दिल दहला देने वाली हैं. दरअसल यहां के एक कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल पर आग लग गई जिसके बाद रस्सी की मदद से स्टूडेंट्स अपनी जान बचाते दिखे. पढ़ने के प्रति जुनून ऐसा कि कहीं किताबें ना जल जाएं तो अपने बस्तों को ही ऊपर से फेंकने लगे.
ये भी देखें । Japan Firing: ट्रेनिंग कैंप में फायरिंग, 18 साल के ट्रेनी जवान ने 3 साथी जवानों को भूना
इस हादसे में 4 छात्रों के घायल होने का भी समाचार है. पुलिस ने बताया कि धुआं फैलने से छात्रों में अफरातफरी मची थी लेकिन गनीमत ये रही कि सभी छात्रों को कोचिंग सेंटर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.