मुंबई-पुणे एक्सप्रेस(pune-mumbai express way) वे पर एक ऑयल टैंकर में भयंकर आग लग गई. टैंकर में आग लगने की यह घटना खंडाला घाट के पास हुई.
इस आग में जलकर 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि ब्रिज के नीचे की गाड़ियों में भी आग लगी है.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे से गुजर रहे ऑयल टैंकर में आग लगने की वजह से आग ज्यादा जोर से भड़क उठी. एक्सप्रेस वे पर तेल बिखर गया.
इससे आग तेजी से फैली. इस वजह से यातायात ठप है. इस आग में 4 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
यह आग खंडाला घाट के पास लगी. आग की वजह से इस रूट पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. इस भयंकर आग की दुर्घटना पर अफसोस जताते हुए राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस (maharashtra Home Minister Devendra Fadnavis) ने ट्वीट कर अफसोस जताया है.
मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि तीन घायलों का इलाज शुरू है और घटनास्थल पर राज्य पुलिस दल, महामार्ग पुलिस, आईएनएस शिवाजी और फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. आग पर काबू पा लिया गया है और एक तरफ का ट्रैफिक शुरू हो गया है और दूसरी तरफ का ट्रैफिक जल्दी शुरू किए जाने की कोशिशें की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, 14 घंटे बाद पाया गया काबू
फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. टैंकर से केमिकल ऑयल नीचे रिसने की वजह से आग काफी दूर तक फैल गई. इस आग की वजह से पुल के नीचे से गुजर रही गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा.
पुलिस टीम और फायरब्रिगेड (fire brigade) के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. टैंकर पुणे से मुंबई की तरफ जा रहा था, तभी ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा.
टीवी-9 में छपी खबर के मुताबिक मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर केमिकल ऑयल लेकर तेज रफ्तार से टैंकर जा रहा था. इस बीच ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण छूट गया. इससे टैंकर स्लिप कर गया. इससे टैंकर में आग लग गई.
केमिकल होने की वजह से आग तेजी से भड़की और केमिकल (chemical) ब्रिज के नीचे भी रिसने लगा. ब्रिज के नीचे काम कर रहे चार लोगों पर केमिकल गिरा. इसमें वे झुलस गए.