fire in Vrindavan: प्रेम मंदिर के गोदाम में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़िया काबू पाने में जुटी
वृंदावन के प्रेम मंदिर (prem mandir in vrindavan) के गोदाम में भयानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार काफी दूर तक देखा जा रहा था. आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड(fire brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. गनीमत रही कि पास के इलेक्ट्रिकल गोदाम में आग की लपटें नहीं पहुंचीं, वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि प्रेम मंदिर (prem mandir) में आग मंगलवार शाम के वक्ता लगी. गोदाम से आग की लपटों को उठता देख मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए. फायर विभाग को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए, लेकिन आग तेजी से बढ़ती ही जा रही थी.
सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि इसका धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था.
प्रेम मंदिर के पीछे की ओर अस्थाई गोदाम बना हुआ है. यहां दरवाजे और खिड़की बनाने का काम हो रहा है. आग किस वजह से लगी ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. गोदाम में थिनर भी रखा हुआ था, जिस तक आग की लपटें पहुंचते ही विकराल रूप धारण कर लिया. गोदाम में रखा माल पूरी तरह आग में जलकर राख हो गया.
बताया गया है कि इस गोदाम के पास ही इलेक्ट्रिकल का गोदाम है. आग वहां तक नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना पर सीओ सदर भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं हैरानी बाली बात तो ये है कि यहां आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम तक नहीं थे.