Fire News: आज बंगाल से लेकर यूपी तक आग की इतनी हाहाकारी वीडियो सामने आईं कि लोग इसे 'आग का शनिवार' कह रहे हैं. पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में आठ दुकानें जलकर राख हो गईं. बताया जा रहा है कि हल्दिया के सुपरमार्केट एरिया में ये घटना हुई.
गाजियाबाद के गोदाम में आग
वहीं, यूपी के गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में एक गोदाम में आग लग गई. हर तरफ आग और धुएं का गुबार दिखाई दिया. जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मशक्कत करती दिखाई दी.
हापुड़ में शोरूम स्वाहा !
उधर, यूपी के ही हापुड़ में एक गारमेंट शोरूम में पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया. यहां आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.
ग्वालियर में आग का तांडव
मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में आग ने जमकर तांडव मचाया. बताया जा रहा है कि रंग महल में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. आग की वजह से मैरिज गार्डन में धमाके होने की भी खबर. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. बताया जा रहा है कि आग संगम वाटिका से शुरु हुई और देखते ही देखते तेजी से रंग महल तक फैल गई. आग की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: MP के ग्वालियर में आग का तांडव, रंग महल जलकर राख !