दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंगलवार देर रात पांच अज्ञात लोगों ने अमेजन के सीनियर मैनेजर हरप्रीत गिल की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना भजनपुरा के गली नंबर 8 के पास हुई जहां अमेजन के सीनियर मैनेजर के साथ ही एक और शख्स को भी गोली मारी गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ख़बर है कि दोनों शख्स गली नंबर 1 के पास टहल रहे थे कि तभी एक स्कूटी और एक बाइक पर सवार पांच लड़कों ने उन्हें रोका और गोली बरसाकर मौके से फरार हो गए. अस्पताल में भर्ती शख्स की पहचान गोविंद सिंह के रूप में हुई जो मोमो की दुकान चलाता है.
फिलहाल पुलिस इलाके के CCTV खंगालने में जुटी है और अपराधियों की धर-पकड़ तेज कर दी है. हालांकि, अभी तक गोलीबारी के पीछ की वजह नहीं पता चल सकी है.
Bihar Accident: बिहार के रोहतास जिले में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत जबकि कई अन्य घायल