Jharkhand News: सोमवार देर रात झारखंड के पतरातू (Patratu) में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अमन साहू (Aman Sahu) गिरोह के अपराधियों ने ATS के डिप्टी एसपी और रामगढ़ जिला पुलिस के एक SI को गोली मार दी. दोनों को इलाज के लिए रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ATS DSP नीरज कुमार के पेट में एक गोली और दारोगा के पैर में एक गोली लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक ATS और अमन साहू के गुर्गों के बीच मुठभेड़ में दर्जनों राउंड गोलियां चली हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Flood News: दिल्ली में बारिश, खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना
खबर है कि झारखंड पुलिस और ATS टीम जेल में बंद अपराधी अमन साहू गिरोह के अपराधियों के खिलाफ छापा मारने तेरपा गांव गई थी. पुलिस सर्च अभियान चला रही थी, इसी दौरान दो अपराधी अचानक गोली चलाने लगे.