सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) का ये वीडियो देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के दिल्ली के सुभाष नगर (Subhash Nagar) का है. वीडियो में दिख रहा है कि बीच बाजार (Market) दो बदमाश एक कार में बैठे दो भाइयों पर गोली चला रहे हैं. कार में बैठे दोनों भाइयों पर 10 राउंड फायरिंग की गई और फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों भाइयों का कालरा अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी देखें । Dalit atrocities: दलित विरोधी मानसिकता का ढिंढोरा! खेत में घुसने पर 50 जूते मारने का फरमान
बता दें कि ये वारदात बीते 8 मई की है. पुलिस अब तक इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है. आशंकी जताई जा रही है कि घटना के पीछे सलमान त्यागी गिरोह का हाथ हो सकता है. ये घटना तब हुई जब अजय चौधरी अपने भाई जस्सा के साथ अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे. CCTV में कैद वीडियो के आधार पर पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुटी है.