मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में रामनवमी के दिन हुई हिंसा में पहली मौत की पुष्टि हुई है. 10 अप्रैल को खरगोन में रामनवमी (Ramnavmi violence) के दिन शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी की घटना हुई थी. हिंसा भड़कने के बाद से ही इब्रेश उर्फ सद्दाम (Saddam) नाम का शख्स लापता था. इस मामले में खरगोन के प्रभारी एसपी रोहित काशवानी ( SP Rohit Kashwani) ने बताया कि हमें 10 अप्रैल को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है. हमने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई है.
हिंसा (violence) वाले दिन सद्दाम अपने घर से मस्जिद (mosque) में नमाज और रोजेदारों के लिए इफ्तार देने निकला था, जो फिर घर नहीं लौटा. बता दें कि खरगोन में रामनवमी के अवसर पर जब शोभायात्रा मस्जिद के पास से गुजर रही थी, तभी कुछ लोगों ने उसपर पथराव कर दिया. जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. जिसमें चार घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. हिंसा पर काबू पाने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू (curfew) लगाना पड़ा था. रामनवमी और उसके अगले दिन फैली हिंसा के मामले में अब तक करीब 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.